दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली : त्योहारों पर नही फोड़ सकते लेकिन मुख्यमंत्री की रिहाई पर पटाखे जला सकते है, एलजी से कारवाई की मांग : परमजीत सिंह पम्मा
रिहाई पर पटाखे जलाने से नहीं हो रहा प्रदूषण
फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेंड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा कड़ा ऐतराज जताया उन्होंने कहा कि हम लोग त्योहार पर पटाखे नहीं चला सकते चाहे दिपावली हो या गुरुपर्व हो मगर मुख्यमंत्री के ज़मानत पर बाहर आने पर खुलेआम पटाखे चलाने पर पाॅल्यूशन क्या नही हो रहा उन्होंने बताया कि एक तरफ तो दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी 2025 तक पटाखों पर बैन लगाने की घोषणा की है दूसरी तरफ आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर रिहाई के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे चलाते हुए नियमों में पलीता लगा दिया है
शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले सुप्रीम कोर्ट से जमानत के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा हुए केजरीवाल की रिहाई पर आप कार्यकर्ताओं ने बाहर आने पर जश्न में खूब आतिशबाजी की पटाखों पर बैन के बीच इस तरह की कई लोगों ने रोष जाहिर किया लोगों का कहना था कि यह नियमों का सरासर उल्लंघन है