जयपुर ग्रामीण
ब्योरो रमाकांत भारद्वाज
बाबा रामदेव जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई
ग्राम, लूनियावास( हीरापुरा, चना नी) मे शिव शक्ति नव युवक मण्डल विकाश समिति केतत्वाधान मे बाबा रामदेवजी की शोभायात्रा निकाली गई इस मौके पर ग्रामीण व आस पास की कालोनीयो के श्रृदालुओ ने जगह जगह पूजा, अर्चना कर आरती की गई साथ ही संगीतमय भजनो का लुप्त उठाया और फुल, मालाएं चढ़ाईगई
इधर विकाश समिति के कार्यकर्त्ताऔ ने सभी का अभिन्नदन किया इस मौके पर मेहन्द्र कुमार दुडिया, राजू दडिया, राजेन्द्र दुडिया, पवन चादोलीया अर्जुन मौर्य, शंकर कासोरिया, सागर सोनवाल, अशोक सोनवाल, ठेकेदार आदि समिति के कार्यकर्ता मोजुदथे