न्यूज़ रिपोर्टर-संतोष पालीवाल
जिला- खण्डवा
चल रहा है भजपा का महा सदस्यता अभियान 2024 जोर- शोर से
——————————-
खण्डवा- 1 सितम्बर से प्रराम्भ हुआ भजपा का महा सदस्यता अभियान 2024 खण्डवा जिले से लेकर बूथ स्तर तक जोर शोर से चल रहा है । जिले से लेकर बूथ स्तर तक भजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर के मोबाइल नंबर 8800002024 पर मिस्ड कॉल करवाकर सदस्य बना कर भजपा से जोड़ रहे हैं । इस कार्य में समस्त भजपा कार्यकर्ता अपना योगदान दे रहे हैं । प्रत्येक बूथ पर 300 सदस्य बनाने का टारगेट है ।