दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
: दिल्ली नगर निगम और पीडब्ल्यूडी महकमे की लापरवाही नतीजा भुगतना पड़ रहा आम जनता को
दिल्ली साउथ के साकेत मेट्रो स्टेशन और महरौली – बदरपुर रींग रोड़ पर ढाई – तीन फीट पानी भरा हुआ है लेकिन देखा जाए तो नगर निगम और पीडब्ल्यूडी महकमे की कमी सामने नजर आई दिल्ली सरकार पोल खुल रही है सबसे बड़ी बात ट्राफिक जाम की वजह से ऑटो वालों की चांदी चांदी थी क्योंकि वह मुंह मांगे रकम वसूली कर रहे थे