जयपुर ग्रामीण
संवाददाता रमाकांत भारद्वाज
नौकरी का झा सा दे किया नाबालिक से दुष्कर्म
खो नागोरियान थाने मे एक युवती ने नौकरी लगवाने का झाशा देकर छोटी बहन दुष्कर्म करने का केशदर्ज करवाया पुलिस ने पॉकसो एक्ट मे मामला दर्ज कर जाँच शुरु कर दी अलवर निवासी 18 साल की युवती ने रिपोर्ट ही शिकायत मे बताया कि साल 2 o 23 मे आरोपी परिचित ने जयपुर मे जाँब लगवाने का झांसा दिया और दौनो बहनों को जयपुर ले आया खोनागोरियान इलाके मे दोनों बहनो को कमरा दिलवाया जून 2 o 23 मे जयपुर में जाँब लगाने के बाद आरोपी भी उनके शाथ रहने लग गया इस दौरान आरोपी ने नाबालिग से नजदीकीयाँ बढ़ाने की कोशीस की आरोप लगाया कि बहन के जाँब जाने के बाद नाबालिग को घर मे अकेला पाकर आरोपी ने छेड छाड कर मोबाइल मे अशलील फोटो खीच लिए विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया