सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.चलती रेलगाड़ी से गिरा युवक, गंभीर हालत में बीकानेर रेफर
जयपुर से सूरतगढ़ जाने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी में सवार एक युवक मलकीसर से करीब पांच किमी दूर महाजन की ओर चलती हुई रेलगाड़ी से गिर गया। जानकारी के अनुसार मलकीसर से महाजन के बीच पैसेंजर रेलगाड़ी में सवार एक युवक नीचे गिर गया। रेलगाड़ी में सवार यात्रियों ने घटना की सूचना महाजन रेलवे स्टेशन पर दी। बाद में पीछे से आने वाली अन्य रेलगाड़ी से घायल युवक महाजन रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया। महाजन रेलवे स्टेशन कर्मचारियों व सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य युवा घायल युवक को महाजन अस्पताल लेकर पहुंचे। महाजन थाने से एएसआई ईश्वर सिंह जाब्ते सहित अस्पताल पहुंचे। घायल का महाजन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया। युवक के पास मिले दस्तावेज से पहचान पदमपुर क्षेत्र के ताराचंद के रूप में हुई। पुलिस ने युवक के परिजनों को मामले की जानकारी दी है।
2.पैसे लेकर पीहर गई युवती ने किसी अन्य से कर लिया विवाह
श्रीगंगानगर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में युवक से शादी करके 4 लाख 96 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। युवक का आरोप है कि युवती ने उससे शादी की। कुछ माह उसके साथ रही, इसी दौरान उससे कई तरह की बातें करके 4 लाख 96 हजार रुपए ठग गए। इसी दौरान युवती अपने पीहर गई और उसने किसी अन्य से शादी कर ली। पीहर जाने के दौरान आरोपी युवती घर का कुछ सामान भी चुरा ले गई। पंजाब की अबोहर तहसील के खिवावाली ढाब के रहने नवीन पुत्र लालचंद ने बताया कि पिछले साल फरवरी में उसका विवाह श्रीगंगानगर के मुकर्जी नगर की युवती से हुआ था। युवती ने शादी के कुछ दिन में ही उससे 4 लाख 96 हजार रुपए ले लिए। इसी दौरान युवती श्रीगंगानगर में अपने पीहर आई। नवीन का आरोप है कि इस दौरान युवती ने किसी अन्य से विवाह कर लिया। वह अपने साथ कुछ घरेलू सामान भी ले आई। इसमें उसका साथ परिवार के रायसिंह और एक अन्य महिला ने भी दिया।
3.विवाहिता से दुष्कर्म व बंधक बनाकर रखने का मामला।
विवाहिता को बेचकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामला लूणकरणसर थाना क्षेत्र का है। इस सम्बंध में पीडिता की ओर से नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीडिता ने बताया कि वह 19 मार्च की रात को अपने पीहर आई हुई थी। इसी दौरान उसके रिश्तेदारों ने उसे 11 लाख रूपए में बेच दिया। जिसके बाद आरोपित उसे मुंह पर पट्टी व हाथ, पैर रस्सी की बांधकर बोलेरो गाड़ी में डालकर ले गए। जहां तीन आरोपियों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। आरोप है कि आरोपी उसे अपने गांव भी ले गए, जहां उसे बंधक बनाकर रखा। इस संबंध में पीडिता के पति ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाई, जिसकी पालना में पुलिस ने उसे मुक्त करवाकर पति के घर छोड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
4.करंट लगने से व्यक्ति की मौत
करंट की चपेट में आ जाने से व्यक्ति की मौत हो गई। घटना जसरासर थाना क्षेत्र के गजसुखदेसर में 11 सितम्बर की सुबह साढ़े सात बजे के आसपास हुई। जहां पर 62 वर्षीय लुणराम पुत्र अखाराम मेघवाल खेत में कृषि कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली का तार टूटकर लुणराम के ऊपर गिर गया। जिसके चलते उसे करंट लग गया और इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस सम्बंध में जसरासर पुलिस थाने में लूणराम के बेटे परमाराम ने मर्ग दर्ज करवायी है।
5.अपहरण कर किया 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म
यह मामला बीकानेर जिले के नापासर के रोही रामसर का है। जहां 10 सितम्बर की दोपहर को तीन बजे की खान 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया। इस सम्बंध में पीडिता के पिता ने नापासर थाने में एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवाद ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी खेत से घर की और जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में बाइक पर सवार होकर आए आरोपी ने उसे रोका और चाकू दिखाकर डराया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसकी बेटी की गर्दन पर चाकू लगाकर उसे धमकाया और बाइक पर बिठाकर नोखा ले गया। जहां से उसे बीकानेर में शिवबाड़ी स्थित अपनी बहन के घर पर ले गया। आरोपित ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और फरार हो गया। याचक ने बताया कि आरोपित पर उससे पहले से शक था। ऐसे में जब बेटी घर पर नहीं मिली तो आरोपित के घर नोखा गए लेकिन वहां नहीं मिला तो शिवबाड़ी गए। जहां पर प्रार्थी की नाबालिग बेटी मिली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पॉक्सो व दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
6.कीटनाशक के असर से किसान की मौत
कोलायत थाने में जयसिंहदेसर, पांचू निवासी कोजराम पुत्र हरचंदराम विश्नोई ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका चचेरा भाई 40 वर्षीय मांगीलाल पुत्र बीरबलराम विश्नोई चक विजयसिंहपुरा में खेत काश्त करता था। बुधवार को दिन में वह अपने खेत में फसल पर कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था और बुधवार को ही उसकी पत्नी व पुत्र सचिन मांगीलाल को खाना खिलाकर वापस जयसिंहदेसर मगरा गए थे। गुरूवार सुबह करीब 8 बजे उसके खेत पड़ोसी लक्ष्मण ने फोन कर बताया कि खेत में अचेत अवस्था में सोया हुआ है। जिसपर उसे संभाला तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया व मर्ग दर्ज कर जांच थानाधिकारी लखवीरसिंह को सौंप दी है।
7.पिता की तबियत बिगड़ने से हुई मौत,पुत्र ने दर्ज करवाई मर्ग।
कोटगेट थाने में 21 वर्षीय रितीक वाल्मिकी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके 58 वर्षीय पिता हरिप्रसाद पुत्र डगाराम वाल्मिकी की 11 सितंबर 2024 को तबियत बिगड़ने पर पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां ईलाज के दौरान गुरूवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया व जांच एएसआई कुलदीप को सौंप दी है।
8.बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, छीन ले गए पैसे व मोबाइल
सड़क किनारे ठेला लगाने वाले के साथ छीना झपटी कर हजारों रूपए व मोबाइल छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में चौखुंटी फाटक के पास रहने वाले कन्हैयालाल स्वामी ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना बबई चाट मसाला जेएनवीसी क्षेत्र में 10 सितम्बर की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि वह अपनी टैक्सी पर बबई चाट मसाला नाम की दुकान चलाता है। हर रोज की तरह वह अपनी दुकानदारी कर रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और उसके साथ अभद्रता करने लगे। इस दौरान तीनों युवकों ने उसके साथ छीना झपटी की और गल्ले से 8-10 हजार रूपए निकालकर ले गए। साथ ही मोबाइल भी छीन ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
9.चोरों ने दो मकानों में की सेंधमारी, नकदी व जेवरात किये पार
चोरों ने दो मकानों में सेंधमारी करते हुए नकदी व जेवरात पार कर लिये। दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में चोरों ने चोरी की है। इस संबंध में लक्ष्मण पडिहार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि सात सितंबर को अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसा और नकदी व जेवरात चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, चोरी की दूसरी वारदात जसरासर थाना क्षेत्र में हुई है। जहां चोरों ने मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में उत्तमामदेसर निवासी डूंगरराम ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। चोरी की यह वारदात सात सितंबर की रात को हुई। परिवादी ने बताया कि चोरों ने मकान के ताले तोड़कर घर का सामान, नकदी व गहने चोरी कर ले गए।
10.टूटे मिले संदूक-आलमारी के ताले जेवरात गायब,
घर पर काम करने वाली युवती पर चोरी का शक
घर पर काम करने वाली युवती पर चोरी का आरोप लगा है। मामला नोखा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार बागड़ी गेस्ट हाउस के पीछे नोखा निवासी चावली देवी पत्नी स्व. किशनलाल बिश्नोई ने राणाराव तालाब के पास नोखा निवासी सुशीला पुत्री सुंडाराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना 10 जून 2024 की है। परिवादिया ने बताया कि सुशीला उसके घर पर काम करती थी। जिस कारण उसके द्वारा घर से बाहर जाने पर घर की चाबियां सुशीला को दे गई। वापिस आई तो घर के संदूक, आलमारी के ताले टूटे हुए थे। परिवादिया आरोप है कि आरोपिया सोने-चांदी के आभूषण व मोबाइल चोरी कर ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
11.जेब कतरे ने पैदल जा रहे व्यक्ति की काटी जेब, 25 हजार रुपए लेकर हुआ फरार
हनुमानगढ़ में जेब कतरे ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति की जेब काट ली। जेब कतरे ने जेब से 25 हजार रुपए निकाल लिए और बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। इस मामले में टाउन पुलिस थाने में जेब कतरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। टाउन पुलिस फिलहाल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार राजेंद्र कुमार (62) पुत्र मंगलाराम धोबी निवासी वार्ड 39, प्रेमनगर, टाउन ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सात सितम्बर को शाम साढ़े 7 बजे घर के लिए निकला था। रास्ते में जेब कतरे ने उसकी जेब काटकर 25 हजार रुपए निकाल लिए और बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। उसने स्कूटी से बाइक सवार का पीछा भी किया, लेकिन वह उसके हाथ नहीं आया वारदात के काफी दिन तक पीडित अपने स्तर पर तलाश करता रहा। जेब कतरे का पता नहीं चलने पर गुरुवार शाम को उसने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडित की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।