रिपोर्टर राहुल चौहान
स्थान:_माॅं भुवनेश्वरी धाम गनोरा
वक्रतुंड गणपति बप्पा के दर्शन आरती एवं प्रसादी का लाभ लिया
आज हम जनपद पंचायत खातेगांव की पंचायत ग्राम गनोरा में गणेश मंदिर में पहुंचे भगवान गजानंद जी के दर्शन किए एवं आरती और प्रसादी का लाभ लिया वहां पर सनातनी धर्म प्रेमी एवं हमारी मातृशक्ति बड़े बुजुर्ग युवासाथी सभी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे एवं आरती पर प्रसादी का लाभ सभी भक्तों ने लाभ लिया और अपने मानव जीवन को सफल बनाया यहां मंदिर आस्था का बड़ा केंद्र है, जो पूरे गांव प्रसिद्ध एक स्थान है.
यहां स्थित वक्रतुंड गणपति बप्पा की 3 फीट की प्रतिमा स्थापित है यहां प्रतिमा गांव के युवा एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा स्थापित की गई हैं
मेरी संस्कृति…मेरा देश…मेरा अभिमान 🚩