सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
उमराह पर जाने वाले यात्रियों को किया विदा –
जश्ने ईद मिलाद उन नबी पर करेंगे मक्का मदीना की जियारत
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर आज काछोला से कुछ जोड़े उमराह की यात्रा पर रवाना हुए। देश भर में ईद मिलाद-उन-नबी 16सितंबर को मनाया जाएगा।जिसकी वजह से देश के हर कोने से लोग उमराह करने के लिए जा रहे हैं।आज सुबह 10.00बजे काछोला जामा मस्जिद से उमराह पर जाने वाले लोगों का जलसा शुरू हुआ। उनको विदा करने के लिए ग्रामवासी व रिश्तेदार जलसे में शामिल हुए और मदरसा तक पहुंचे। जलसे में आलिमों ने नबी की शान में नात शरीफ पढ़ी,कलाम पेश किये।” मदीने वाले से मेरा सलाम कहना”की ना तो पढ़ी तो लोगों की आंखें भर आईं।
उस्मान गनी ने बताया कि यह माह मुसलमान के लिए खास है। इस माह में हुजूर दुनिया में तशरीफ लाए और और दुनिया में ईमानदारी, भाईचारा और प्रेम से रहने का संदेश दिया। एक समय था जब अरब में बच्चियों को पैदा होते ही मार दिया जाता था लेकिन हुजूर मोहम्मद साहब ने इसका विरोध करते हुए बच्चियों को खुदा की रहमत बताया। मोहम्मद साहब ने दुनिया में प्रेम भाईचारा और शांति का संदेश फैलाया। इस माह में सऊदी अरब के मक्का मदीना की जियारत करने का काफी महत्व है। देश के कोने-कोने से उमराह करने के लिए लोग पहुंचते हैं। भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर आज उमराह पर जाने वाले लोगों कीकाफी भीड़ देखी गई। स्टेशन पर अपने परिवार के सदस्यों को विदा करने के लिए छोटे-बड़े, जवान, महिला पुरुष उपस्थित थे।