सुजीत कुमार
दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री को जमानत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत मिल चुकी है, उन्हें 10 लाख के बेलबॉन्ड के अधीन जमानत मिली है। वह आज शाम तक जेल से बाहर आ सकते हैं। अगर सूत्रों की माने तो केजरीवाल फिलहाल सचिवालय नहीं जा सकते हैं ना ही कोई फाइल साइन कर सकते तो फिर ऐसे दिल्ली का काम कैसे चलेगा क्या मुख्यमंत्री इस्तीफा देंगे या किसी और को मुख्यमंत्री बनाएंगे, ऐसे में दिल्ली का क्या होगा। क्योंकि अगले चार-पांच महीने में दिल्ली के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जेल से आने के बाद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और उसके बाद वह हरियाणा जाएंगे क्योंकि अगले महीने हरियाणा में भी चुनाव है।