• उप जिलाधिकारी ने ईंटगांव गौ रक्षक दल की टीम को किया सम्मानित।
अयोध्या : अयोध्या उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रक्त सिंह और उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने गुरुवार को गी सेवा और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इंटगांव गौरक्षक दल की टीम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अधिकारियों ने गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं की सराहना की । ज्ञात हो कि ईटगांव गी रक्षक दल छूट्टा गोवंशों की देखरेख करता है। सड़क दुर्घटनाओं में घायल गोवसों का इलाज करता है, मृत्यु गोवंश का अंतिम संस्कार भी करता है तथा कुओं, नालों, गड्ढे में गिरे मोवेशों को रेस्क्यू कर बाहर भी निकलने का भी काम करता है। उक्त दन समय-समय पर मानव सेवा में भी अपना हाथ बंटाता है। असहाय लोगों को भोजन, बरत्र आदि का इंतजाम करता है। गौरव रक्षक दल की अध्यक्षता कर रहे नितेश व कोषाध्यक्ष अंकुर व उनके अन्य साधी अभिषेक, अभिनाश, आदर्श, चंदन, रामसिंह, राहुल, अवनीश इस समान पत्र को पाकर काफी खुश हुए।