बेकिंग न्यूज सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश गोरखपुर रामदुलारे मौर्य ऑल इंडिया परमिट रिपोर्ट
गोरखपुर,गोला तहसील क्षेत्र में दिन दहाड़े चल रहा अवैध अस्पताल
–अवैध अस्पताल की छानबीन करने गए पत्रकारों से संचालक ने की अभद्रता से बात—
बता दे की गोला थाना क्षेत्र चंद चौराहे से कौड़ीराम रोड पर बालाजी हॉस्पिटल के नाम से अवैध अस्पताल चल रहा है इतना ही नहीं बल्कि पत्रकारों को ये तक सूचना मिली की यहा पे फर्जी तरीके से अल्ट्रासाउंड भी होता है इसकी सूचना पर जब क्षेत्र के कुछ पत्रकार मौके की जांच करने पहुंचे तो संचालक डा. संजय गुप्ता पत्रकार से अभ्रदता से बात किया और अस्पताल के बाहर भगा दिए वहीं थाना प्रभारी व अवैध अस्पताल संचालक की मिलीं भगत से गोला के कुछ पत्रकार के खिलाफ गोला थाने में तहरीर भी दर्ज की गई है और थाना प्रभारी ने बिना छानबीन के मुकदमा दर्ज करने को कहा है । दिन भर साहब तो थाने में बैठ कर फरियादियों की आवभगत करते हैं । वहीं कुछ दिन पहले गोला में यह अवैध अस्पताल जो बालाजी हॉस्पिटल के नाम से चलता है वहीं एसडीएम गोला को शिक़ायत मिलने पर उस अस्पताल पर छापा मारकर किए छापा मारी मे अस्पताल से अवैध अल्ट्रासाउंड मशीन व बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल मिला था ।
जबकि यह अवैध अस्पताल गोला सीएचसी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर ही स्थित है।इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन व कुछ गोला के वरिष्ठ लोगों के दबाव में गोला अधीक्षक ने पैसा लेकर अल्ट्रासाउंड मशीन छोड़ दी थी, हालांकि बता दे की प्रदेश के मुख्यमंत्री पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक से एक नए जुमले दे रहे है वही मुख्यमंत्री के गृह जनपद मे जब सच दिखानें के लिए गए पत्रकार तो थाने पर तहरीर देकर दलाल बना दिया जाता है वहीं थाना प्रभारी अस्पताल संचालक से पैसा लेकर मुकदमा दर्ज करने की धमकी देते हैं. जबकि वही क्षेत्र के अशोक दुबे ने बुद्धवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत करते हुए कहा की गोला क्षेत्र के बालाजी हॉस्पिटल के नाम से अवैध अस्पताल संचालित हो रहा है जहा संचालक डा. पूनम गुप्ता व डा. संजय गुप्ता द्वारा जन्म पूर्व लिंग निरीक्षण, अवैध अल्ट्रासाउंड व आयुर्वेद की डिग्री पर एलोपैथ की दवा दी जा रही है ऐसा कहते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से इस अस्पताल पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.