न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
मराठा परिवार में हुई गोरिया (महालक्ष्मी जी) की स्थापना
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
गुना जिले में सचिव बॉक्सिंग एसोसिएशन अंकित देशमुख मराठा परिवार घर में हुई गोरिया (महालक्ष्मी जी) की स्थापना, गोरिया (महालक्ष्मी जी) गणेश जी की बहनें हैं। गणेश चतुर्थी के तीसरे दिन सप्तमी को महाराष्ट्रीयन पद्धति के हिसाब से उनकी स्थापना की जाती है। और अष्टमी के दिन इनका भोजन होता है।
भोजन में कई प्रकार के व्यंजन बनाए जाते हैं। पर पूरन पोली के भोग का विशेष महत्व होता है। यह तीसरे दिन सुबह छह बजे से पहले इनको विसर्जित कर दिया जाता है। यह ढाई दिन के लिए अपने मायके गणेश जी के घर आती हैं। इनका अपने भाई के द्वारा आदर्श सत्कार किया जाता है। हर मराठा समाज के परिवार में बड़े उत्साह के साथ झांकी लगाई जाती है। इस दौरान घर के सभी सदस्य एवं छोटे बच्चे मौजूद रहे।
विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72