लोकेशन बरसाना मथुरा पत्रकार “अरविंद उपाध्याय” की रिपोर्ट
• बरसाना और रावल में बृज की महारानी श्री राधा रानी का 5252 वा जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।
मथुरा/वृंदावन : ब्रज की महारानी कृष्ण की महासखी श्री राधा रानी जी का 5252 व जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें करोड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर अपने जीवन को धन्य बनाया राधा रानी जी का जन्मदिन मनाने के लिए देश-विदेश से काफी भक्त आते हैं।
राधा रानी का जन्म स्थान रावल है जो मथुरा के पास है बाद में राधा रानी जी बरसाना जाकर रहने लगी थी जो कृष्ण भगवान की महासखी थी राधा रानी जी के जन्मदिन को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया चारों तरफ भंडारी चल रहे थे लोग उसमें भोजन कर रहे थे तथा मस्ती में नाच रहे थे सभी लोगों ने इस उत्सव में मस्त होकर खूब नाच गान किया तथा जन्मदिन मनाया।


















Leave a Reply