जयपुर ग्रामीण / बस्सी
संवाददाता रमाकांत भारद्वाज
तीर से फंदा लगाकर की आत्महत्या
नई नाथ धाम स्थित सरोवर के पास एक व्यक्ति ने पेड़ की रस्सी का फंदा लगाकर आत्मकथा कर ली जानकारी के अनुसार निचला बसi पाटन निवासी मोहन लाल बैरवा 50 सुबह नई नाथ स्थित जगदीश सरोवर पर एक पेड़ कि फंदा लगाकर झूल गया सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी माता दिन मीणा पुलिस जाते ने व्यक्ति को पेड़ से नीचे उतरi जब तक युवक दम तोड़ चुका था चौकी प्रभारी माता दीन मीणा यह बताया मत व्यक्ति वर्तमान में बॉस को रहता था यह परिवार की अलग रहता था वह मानसिक रुप से परेशान था परिजनों ने आत्मकथा के मामले में किसी पर भी शक नहीं जताया पुलिस पोस्टमार्डम करा कर परिजनों को श व समरा दिया