न्यूज़ रिपोर्टर-संतोष पालीवाल
जिला-खण्डवा
शीतला माता मंदिर में महिलाओं की अपार भीड़

——————————-
खण्डवा-आज मंगलवार शीतला सप्तमी
(संतान सप्तमी)के अवसर पर शहर के सराफा स्थित शीतला माता मंदिर में प्रातः 5:00 बजे से पूजा करने के लिए महिलाओ की अपार भीड़ उमड़ी । आज महिलाओ ने सन्तान की मंगल कामना के लिए शीतला माता की पूजा-अर्चना की ओर व्रत रखा आज के दिन एक दिन पहले का बना हुआ भोजन का माता को भोग लगाया गया और प्रसादी ग्रहण की ।

















Leave a Reply