जयपुर ग्रामीण/ जमवारामगढ़
रमाकांत भारद्वाज
डिजिटल दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए शिविर
जमवारामगढ़ @ सामाजिक न्याय एवं अधिकारी ता विभाग विभाग की और से पंचायत समिति में जिला कलेक्टर जयपुर कें निर्देश पर शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में डिजिटल प्रमाण पत्र व दिव्यांग पंजीकरण शिविर आयोजित होगा सामाजिक न्याय आधारित विभाग के छात्रावास अधीक्षक राकेश शर्मा ने बताया शिविर में मानसिक मांधाता मानसिक रोगी श्रवण कुष्ठ रोग अल्प दृष्टि अंध था सहित 21 प्रकार की ग्रसित मरीजों की डिजिटल दिव्यांग प्रमाण पत्र वह यूआईडी कार्ड बनाने के लिए विशेष चिकित्सा को का बोर्ड का गठन किया जाएगा शिविर में दिव्यांग जनों को राजस्थान रोडवेज में फ्री पास संयुक्त सहायता अनुदान योजना मुख्यमंत्री विशेष योगजन छात्रवृत्ति योजना आदि योजनाओं

















Leave a Reply