Advertisement

सम्भल : पुस्तक लिखने पर राखी अग्रवाल को मिला सम्मान।

www.satyarath.com

रिपोर्टर : मुकेश कुमार की रिपोर्ट 

चंदौसी

जिला – सम्भल

• पुस्तक लिखने पर राखी अग्रवाल को मिला सम्मान।

• आईसीटी और डिजिटल प्रौद्योगिकी पर आधारित पुस्तक लेखन हेतु शिक्षिका को लखनऊ में मिला सम्मान पत्र।

www.satyarath.com

लखनऊ/सम्भल : आईसीटी के अंतर्गत शिक्षा में तकनीकी के प्रयोग पर आधारित पुस्तक लेखन के लिए राखी अग्रवाल को मिला शिक्षक सम्मान पत्र और पुस्तक का हुआ विमोचन।

www.satyarath.com

शिक्षा में आईसीटी का उपयोग शिक्षण और सीखने के मूल्य को बढ़ाता है जिससे सीखने की प्रभावशीलता बढ़ती है। जिसे देखते हुए जनपद की शिक्षिका राखी अग्रवाल ने एक पुस्तक लिख डाली जिसकी चौतरफा सराहना हो रही है। इस पुस्तक का विमोचन आईसीटी कार्यशाला में किया गया। लखनऊ के पांच सितारा होटल पिकाडली में आईसीटी की पाठशाला और ज्ञान गंगा शिक्षक समागम के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय आईसीटी की कार्यशाला हुई जिसमें पुस्तक का विमोचन एवं शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ। राखी अग्रवाल द्वारा लिखित शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी का प्रयोग नामक पुस्तक का विमोचन कार्यशाला के मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक अजय कुमार सिंह, सहायक शिक्षा निदेशक राजेश कुमार शाही और बाबा भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ के विभागाध्यक्ष डॉ० गोविंद पाण्डेय के द्वारा किया गया। कार्यशाला के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के शुभकामना संदेश से सुसज्जित पुस्तक आईसीटी की पाठशाला (शिक्षा में तकनीक का प्रयोग) और शिक्षक संगम पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। कार्यशाला में प्रदेश के 24 जनपदों से आए 31 नवाचारी शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट नवाचारों के लिए शिक्षक सम्मान 2024 से नवाजा गया। इन शिक्षकों को शॉल, मोमेंटो, और सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

www.satyarath.com

शिक्षा में तकनीकी का प्रयोग आधारित पुस्तक के पहले संस्करण में लेखक मंडल की लेखिका राखी अग्रवाल सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय जनेटा, विकास क्षेत्र- बनियाखेड़ा, जनपद- सम्भल का अपने विद्यालय के अंतर्गत किए जा रहे अभिनव प्रयोग, तकनीकी द्वारा विद्यालयी गतिविधियों का प्रभावी प्रबंधन पर आधारित लेख प्रकाशित है।

उनके इस योगदान एवं शिक्षा के क्षेत्र में लगातार किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों हेतु राज्य स्तर की कार्यशाला में शिक्षक सम्मान 2024 के खिताब से नवाजा गया। उक्त कार्यक्रम आईसीटी की पाठशाला एवं ज्ञान गंगा शिक्षक संगम के द्वारा आयोजित किया गया एवं राज्य के विभिन्न जनपदों के लेखक मंडल के सभी 17 लेखकों को शॉल, मोमेंटो और प्रशस्ति- पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में साइबर सिक्योरिटी पर भी चर्चा की गई। प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 17 शिक्षकों द्वारा लिखित आईसीटी की पाठशाला नामक पुस्तक अमेजॉन पर भी उपलब्ध है।यह पुस्तक बच्चों को निपुण बनाने में काफी हद तक मददगार साबित होगी। इस पुस्तक में प्रत्येक लेख के साथ क्यूआर कोड दिया गया है जिसको स्कैन करके कोई भी इससे संबंधित गतिविधियों को देख सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!