मिर्जापुर के डॉक्टर सुंदरम राही को मिला अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार
2024 यह पुरस्कार है इनोवेशन रिसर्च में मिला डॉक्टर सुंदरम थाना जिगना के भिलौरा गांव के रहने वाले हैं इससे पहले इन्हें भारत विभूषण पुरस्कार भी मिल चुका है वहीं राष्ट्रपति द्वारा भी इन्हें सम्मानित किया जा चुका है डॉक्टर सुंदरम उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी आफ मेडिकल साइंस से अपनी पढ़ाई पूरी की है आईआईटी दिल्ली में artificial intelligence in healthcare पर ट्रेनिंग ले रहे हैं इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता-पिता और डॉक्टर ह्रितिक और अपने HOD व अपने शिक्षकों को दिया