पत्रकार मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
दिनाँक 22/12/2024
राज्य हरियाणा जिला महेन्द्रगढ़
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान को विभिन्न कौशल प्रशिक्षकों की आवश्यकता मांगे आवेदन
महेन्द्रगढ़ नारनौल पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धरसू रोड़ नसीबपुर में कौशल विकास के लिए विभिन्न प्रकार के 61 कोर्सों का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए संस्थान को विभिन्न कौशल प्रशिक्षकों की आवश्यकता है।
यह जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक एचआर सभरवाल ने बताया कि जो भी आमजन जिनको फास्ट फूड, मोटर वाईडिंग, पलम्बर, घरेलू विद्युत उपकरण रिपेयरिंग, आचार पापड़ बनाना, पेपर कवर फाईल, फोटोग्राफी एण्ड वीडियोग्राफी, सेलफोन रिपेयरिंग, एल्युमिनियम निर्माण, कम्प्यूटरीकृत लेखा, फ्रिज एंड एसी रिपयरिंग क्षेत्र में प्रवीणता प्राप्त है और उस क्षे़त्र में कम से कम 5 वर्ष का कार्य अनुभव है साथ में कम से कम मैट्रिक परीक्षा पास कर रखी है वो हमारे संस्थान पीएनबीआरसेटी नसीबपुर में किसी भी कार्यदिवस को 25 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष नंबर 01282-260199 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।