सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा राजस्थान
अब्दुल सलाम रंगरेज
भीलवाड़ा में ईद मिलादुन्नबी के पावन दिवस पर सुखा दिवस घोषित करने की मांग
मुस्लिम समाज ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा
भीलवाड़ा–नशा तमाम बुराइयों की जड़ है और तमाम उम्मत के नबी हजरत मोहम्मद साहब ने नशे को हराम बताया है। नशे की वजह से कहीं परिवार उजड़ रहे हैं। कहीं सालों से जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर सूखा दिवस घोषित करने की मांग करते रहे हैं।
इसी के तहत इस साल भी आम मुस्लिम समाज द्वारा जिला कलेक्ट्री पर 16 सितंबर को भीलवाड़ा शहर में हजरत मुहम्मद साहब के पैदाइश के मोके पर दिवस को सुखा दिवस घोषित करने की मांग को लेकर आज कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया। शराब सभी बीमारियों की जड़ है यह समाज में बुरा प्रभाव डालती है। शराब को पूर्णतया प्रतिबंधित करना चाहिए ।इसींं संदर्भ में आज मुस्लिम समाज ने जिला कलेक्ट्री पर जिला कलेक्टर के नाम अतिरिक्त कलेक्टर को पैगंबर मुहम्मद साहब की पैदाइश के दिन को सुखा दिवस घोषित कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
और ईद मिलादुन्नबी के दिन भीलवाड़ा जिले की तमाम शराब की दुकान में बंद रखी जाने की मांग की।
इस मौके पर हमीद रंगरेज, मुब्बसिर अली, निसार सिलावट, एडवोकेट शाहिद देशवाली, , एडवोकेट वसीम चांद डबगर, बाबू लोहार, चांद अंसारी, अरशद डबगर, शाहिद अली सैयद, मुस्ताक़ मंसुरी, बाबू लोहार, अंनु अंसारी, बिट्टू शाह मोजूद थे।