रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन
(कौंधियारा प्रयागराज )विकासखंड कौंधियारा के अंतर्गत ब्लॉक सभागर में ब्लॉक प्रमुख कौंधियारा इंद्रनाथ मिश्र की अध्यक्षता में पीएमएवाई-जी सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी की पंचायत भवन में बैठक हुई। आवासहीन परिवारों को छत उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना को 5 वर्ष के लिए विस्तार दिया गया है।
शासन से जारी आदेश के अनुसार अब इस योजना के अंतर्गत आगामी वर्षो में पत्रों का चयन कर उन्हें आवास बनाने के लिए सहायता धनराशि दी जाएगी। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को खंड विकास अधिकारी चंदन देव पाण्डेय ने सभी को जानकारी देते हुए बताया की जो लोग आवास योजना का अब तक लाभ नहीं उठा पाए हैं ,उन सभी परिवारों को इस योजना से जोड़ा जाएगा।
सर्वे के बाद आवास प्लस 2018 की सूची में नए पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ा जाएगा। अब आवास पात्रता के कुछ नियम में बदलाव किए गए हैं जिन्हे ध्यान में रखते हुए पात्र लाभार्थियों को आवास की श्रेणी में रखा जाएगा।
कार्यक्रम में एबीएसए कौंधियारा अरुण अवस्थी,एडीओ पंचायत प्रेमचंद सिंह,राजेश कनौजिया,राजकुमारी देवी,कृष्णानन्द ओझा,अशोक कुमार सिंह सहित ग्राम प्रधान, बीडीसी,सहायक विकास अधिकारी,सेकेट्री आदि लोग उपस्थित रहे।














Leave a Reply