लोकेशन वृंदावन मथुरा पत्रकार अरविंद उपाध्याय की रिपोर्ट
• वृंदावन में फर्जी गाड़ियों के संचालन के चलते टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने टी एस आई योगेश कुमार के साथ की मीटिंग।
वृंदावन में फर्जी गाड़ियों के चलते टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारी ने सी योगेश कुमार के साथ मीटिंग थी जिसमें उन लोगों ने कहा की फर्जी गाड़ियों के संचालन से टैक्सी एसोसिएशन को घाटा हो रहा है फर्जी प्राइवेट गाड़ियों के चलते कोई भी सवारी टैक्सियों के पास नहीं जाती है प्राइवेट नंबर की गाड़ियां के ड्राइवर श्रद्धालुओं को अपनी गाड़ी में बैठा लेते हैं और उनको ब्रज दर्शन करते हैं।
जिसके चलते टैक्सी एसोसिएशन की गाड़ियां खड़ी रहती हैं टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारी ने टी एस आई योगेश कुमार के साथ मीटिंग की तथा कहा की सभी टैक्सी गाड़ियों को एक पास जारी करना चाहिए जिससे पता चल जाएगा कि कौन सी गाड़ी टैक्सी है तथा कौन सी गाड़ी प्राइवेट है प्राइवेट गाड़ियों में यात्रियों की जान का खतरा रहता है।
Leave a Reply