न्यूज़ रिपोर्टर-संतोष पालीवाल
जिला -खण्डवा
पड़ावा चौक पर विराजित की गई गणेशजी की भव्य और आकर्षक प्रतिमा
खण्डवा-खण्डवा शहर के पड़ावा चौक पर नवयुवक गणेश पड़ावा चौक द्वारा गणेशजी की भव्य और आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई हैं । प्रतिमा स्थापना का यह 70 वां वर्ष है । पड़ावा चौक नवयुवक गया गणेश मण्डल के संरक्षक विजय यादव ने बताया कि गया गणेश जी की प्रतिमा बुरहानपुर से लाई गई है । दस दिन पूजा अरती होती है अनंत चतुर्दशी के दिन गणेशजी का विसर्जन किया जाएगा और उसी दिन रात को अखाड़े के साथ आकर्षक झांकी भी निकली जाएगी👇👇