Advertisement

सुसनेर : पिड़ावा में दो समुदाय के लोगों की बाइक टक्कर से पिड़ावा नगर को बंद।

www.satyarath.com

दिनांक : 09.09.2024

दिन : सोमवार 

सत्यार्थ न्यूज 

रिपोर्टर :  मनोज कुमार माली सुसनेर 

• पिड़ावा में दो समुदाय के लोगों की बाइक टक्कर से पिड़ावा नगर को बंद करना पड़ा।

• इससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया. लोगों ने डर कर सभी दुकानें बंद कर दी. पुलिस बल मौके पर तैनात है।

www.satyarath.com

सुसनेर  : ( नि प्र) झालावाड़ जिले के पिड़ावा कस्बे में दो समुदाय के युवकों के बीच विवाद के बाद मारपीट के कारण कस्बे में तनाव का माहौल बन गया. कस्बे के बाजार भी बंद हो गए. इस दौरान पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए दोनों पक्षों से समझाइश की. पुलिस ने मामले में शिकायत के बाद एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है।

झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि झालावाड़ जिले के पिड़ावा कस्बे में दो युवकों के बीच बाइक की टक्कर को लेकर आपस में विवाद हो गया था. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई थी. दोनों युवक अलग-अलग समुदाय के हैं. मारपीट के बाद एक युवक अपने गांव से बड़ी संख्या में लोगों को लेकर पिड़ावा पहुंच गया और दूसरे युवक के घर का घेराव कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाई और कस्बे की शांति बिगाड़ रहे लोगों को वहां से दूर किया गया।

बजरंग दल के नगर संयोजक पर 10 से 15 बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, विरोध में कस्बा हुआ बंद।

घटना की सूचना मिलते ही कस्बे में तनाव का माहौल हो गया और लोगों ने डर के मारे अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर औ रजिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंच गए और दोनों ही समुदाय के लोगों से समझाइश की. एसपी रिचा तोमर की ओर से झालावाड़ जिला मुख्यालय से RAC बटालियन सहित समीप थानों से भी पुलिस जाप्ता बुलाकर पिड़ावा कस्बे में तैनात कर दिया गया है. फिलहाल कस्बे में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है और पूर्णत: शांति का माहौल है. प्रशासन ने आमजन से भी अपील की जा रही है कि अफवाह पर ध्यान न दें प्रशासनकी हर प्रकार से शासन की मदद करें।

घटना की सूचना मिलते ही कस्बे में तनाव का माहौल हो गया और लोगों ने डर के मारे अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर औ रजिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंच गए और दोनों ही समुदाय के लोगों से समझाइश की. एसपी रिचा तोमर की ओर से झालावाड़ जिला मुख्यालय से RAC बटालियन सहित समीप थानों से भी पुलिस जाप्ता बुलाकर पिड़ावा कस्बे में तैनात कर दिया गया है. फिलहाल कस्बे में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है और पूर्णत: शांति का माहौल है. आमजन से भी अपील की जा रही है कि अफवाह पर ध्यान न दें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!