ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर, भरतपुर
“डॉ. राकेश चाहर ऑल इंडिया पुलिस बॉक्सिंग चैंपियनशिप में तकनीकी अधिकारी होंगे”
भरतपुर, बॉक्सिंग फैडरेशन ऑफ़ इंडिया के क्वालीफाइड रिंग ऑफिशियल डॉ. राकेश चाहर 9 से 13 सितंबर तक लखनऊ (यू.पी.) में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के तत्वावधान में आयोजित होने वाली 73वी ऑल इंडिया रेसलिंग क्लस्टर-2024 के अंतर्गत प्रायोजित होने वाली ऑल इंडिया पुलिस बॉक्सिंग चैंपियनशिप में तकनीकी अधिकारी ( रेफरी -जज) होंगे । डॉ. राकेश चाहर पूर्व में विभिन्न स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिताओं में बॉक्सिंग रिंग ऑफिशियल (रैफरी-जज) रह चुके हैं । डॉ. राकेश चाहर को बेस्ट रेफरी अवार्ड एवं बॉक्सिंग का बेस्ट जज के अवार्ड मिले।