सवांददाता चीफ ब्यूरो रमाकान्त बीकानेर श्रीडूंगरगढ
पूनरासर पैदल यात्री आपणो संघ की रवानगी कल 9 सितम्बर को दोपहर 3 बजे बाबा की ज्योत व आरती के बाद हनुमान जी का मंदिर घींदड़ मैदान, मोमासर बास श्रीडूंगरगढ से होगी अध्यक्ष घनश्याम स्वामी ने बताया कि इस बार उनकी ये 7वीं फेरी है। तथा हर साल की भांति इस साल भी संघ की रवानगी कल घींदड़ मैदान, मोमासर बास हनुमानजी मन्दिर से धूमधाम से होंगी। उपाध्यक्ष नानू प्रजापत ने बताया कि जो भी हनुमान श्रद्धालु संघ में पैदल यात्री के रूप में शामिल होना चाहे वे 8290396430 7425928941 7023624862 पर संपर्क कर अपना नाम लिखवा सकते है। संघ के मंत्री गणेश नाई ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। तथा सभी हनुमान भक्तों में काफी उत्साह हैं।