सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा राजस्थान
अब्दुल सलाम रंगरेज ब्यूरो चीफ
त्रिवेणी बनास नदी में लगातार पानी की आवक शुरू–
बीसलपुर बांध लबालब,छह गेट खोले-
भीलवाड़ा-
क्षेत्र में लगातार बारिश चालू है जिससे भीलवाड़ा जिले के कहीं बांध व नदियां उफान पर है। क्षेत्र के जेतपुरा बांध ,गोवटा बांध व त्रिवेणी संगम पर मेनाली, बेडच, कोठारी, गंभीरी नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है। नदियों में लगातार पानी की आवक होने से त्रिवेणी में भी नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिससे बनास नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से बीसलपुर बांध लबालब है। और लगातार पानी की आवक को देखते हुए बीसलपुर बांध के छह गेट खोले गए हैं।जिस तरह से त्रिवेणी का बहाव चल रहा है, उससे आज शाम तक बीसलपुर बांध के गेट और भी खोले जा सकते हैं। फिलहाल छह गेट खोलकर 96,160 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
त्रिवेणी का गेज सुबह से ही 4.30 मीटर बना हुआ है। इसी के चलते बीसलपुर बांध के गेटों की संख्या और बढ़ा दी है। सुबह दस बजे छह गेट खोल दिए गए हैं। त्रिवेणी का यही बहाव बना रहा तो दोपहर बाद गेटों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है।
शुक्रवार को सुबह 11 बजे बीसलपुर बांध के दो गेट एक-एक मीटर की हाइट पर खोले गए। इसके बाद कल शाम चार बजे दो गेट से बढ़ाकर चार गेट खोले गए। अब शनिवार सुबह दस बजे इन गेटों की संख्या बढ़ाकर छह कर दी है।
बीसलपुर बांध में पुष्कर सरोवर एवं गंगाजल का पवित्र जल प्रवाहित करते मंत्री सुरेश सिंह रावत
इनमें दो गेट दो-दो मीटर की हाइट से तो बाकी चार गेट तीन-तीन मीटर की हाइट से खोले गए हैं।
जिस तरह से त्रिवेणी का बहाव चल रहा है, उससे आज शाम तक बीसलपुर बांध के गेट और भी खोले जा सकते हैं। बीसलपुर बांध में कुल 18 गेट हैं। इनमें से आज छह गेट खोल दिए गए हैं।
बीसलपुर में पानी की लगातार आवक होने व बांध के गेट खोलने से पूर्व मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बीसलपुर स्थित गोकर्णेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की एवं पुष्कर सरोवर के पवित्र जल व गंगाजल को बीसलपुर बांध में डाला।