Advertisement

हरितालिका तीज : व्रती महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत (जारी प्रयागराज )

रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) हरितालिका तीज : व्रती महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत (जारी प्रयागराज ) क्षेत्र में हरतालिका तीज पर शुक्रवार को महिलाओं ने अखंड सुहाग के लिए निर्जला व्रत रखा। पारंपरिक रूप से व्रत पूजन को लेकर जारी क्षेत्र में सभी घरों में हरि तालिका तीज की तैयारी कर ली गई थी। महिलाओं ने साज श्रृंगार कर व्रत रखे और भगवान शिव व माता पार्वती का विधि विधान से पूजन किया। इस मौके पर पहली बार व्रत रख रही विवाहिताओं और कन्याओं में ज्यादा उत्साह नजर आयी व्रत रखने वाली महिलाओं व युवतियों ने अपने शिव मंदिरो में ही पूजा कर अपने जीवनसाथी की लंबी उम्र की प्रार्थना की। बताते चलें कि सुहाग की रक्षा करने वाला यह व्रत विवाहित स्त्रियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। महिलाएं भूखी प्यासी रहकर अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं। वहीं कुवांरी लड़कियां अच्छे जीवन साथी पाने की कामना को लेकर हरतालिका तीज का त्योहार मनाती हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!