Advertisement

भारी वर्षा से सांगावास, कुंडेली देवगढ़ सड़क मार्ग संपर्क् कटा।

राजसमंद देवगढ़ सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता हीरालाल

भारी वर्षा से सांगावास, कुंडेली देवगढ़ सड़क मार्ग संपर्क् कटा।

 

 देवगढ़ आज सुबह तेज वर्षा के कारण सांगावास तालाब मे पानी की भारी आवक होने से ओवरफ्लो पानी के लिए रपट के पास नाला बनाया हुआ था जिसमें पानी की आवक क्षमता से ज्यादा होने से रपट के पास ओवरफ्लो पानी की निकासी के लिए नाला के पास दीवार बनाई हुई थी जो पानी के तेज बहाव से टूट गई एवं सीधा पानी खेतों में होकर रोड पर तेज वेग के साथ में बहने लगा रोड पर करीब 2 फुट ऊपर चल रहा है

पानी कुंडेली देवगढ़ रोड पर आना जाना बंद कर दिया है। ग्रामीण एवं सांगावास सरपंच प्रतिनिधि मिट्टू सिंह किशोर सिंह वासडाई अशोक प्रजापत तारु सिंह मोहनलाल सालवी मोहनलाल वर्मा रिटायर्ड प्रिंसिपल आदि ग्रामीणों के सहयोग से रोड को जेसीबी से मिट्टी डालकर बंद किया गया एवं जनहानि होने से सतर्कता ।बरती मौके पर मिट्ठू सिंह द्वारा लोगों को पानी के बहाव से बचाव के लिए प्रेरित किया।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!