संवाददाता : करनेश सिंह पुरवा उन्नाव
सरजू देवी माता प्रसाद इंटर कालेज में उत्साह के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
असोहा -उन्नाव: भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर आज 5 सितंबर को देशभर में उत्साह के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। देशभर के स्कूलों और कॉलेजों में इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रतिष्ठित सरजू देवी माता प्रसाद इंटर कालेज बैगांव असोहा उन्नाव में भी इस मौके पर शिक्षकों को सम्मान दिया गया। इस दौरान संस्था के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने बच्चों को संबोधित भी किया।
राजकुमार गौतम ने बच्चो से कहा कि छात्रों के लिए, ज्ञान का उत्सुक खोजी होना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उन्हें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है, जिससे उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है शिक्षक ही,नेता ,अभिनेता प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति, न्यायाधीश, जिलाधिकारी आदि सभी कुछ शिक्षक ही बनाता है, बिना गुरु के आप कही भी नही पहुंच सकते हैं , शास्त्र भी कहते है कि गुरु भगवान से भी बड़ा है, इसलिए गुरु की न तो निंदा करनी चाहिए न सुननी चाहिए, इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य हरिकृष्ण शुक्ल,श्रवण कुमार, कुलदीप मोहन त्रिवेदी, प्रदीपचन्द्र, कृष्ण गोपाल द्विवेदी,कमल, वरिष्ठ लिपिक राकेश कुमार अवस्थी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश, आशा विमल, राजकुमार उर्फ वकील,राम सहारे आदि उपस्थित रहे,