न्यूज़ रिपोर्टर-संतोष पालीवाल जिला- खंण्डवा स्थान -खण्डवा
तिरुपति बालाजी से लौटने पर विधायक का महापौर द्वारा स्वागत
खण्डवा-आज महापौर श्रीमती अम्रता अमर यादव जी द्वारा खंडवा विधायक श्रीमति कंचन मुकेश तनवे जी द्वारा भगवान तिरुपति बालाजी जी के सपरिवार दर्शन कर लौटने पर उनके निवास पहुंचकर पुष्पहार से स्वागत व अभिनंद करके शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।