• एस०एस०डी० पब्लिक स्कूल पानीघाट वृंदावन में मनाया गया शिक्षक मनाया।
• विद्यालय में सभी शिक्षकों को स्मृति पत्र देकर किया गया सम्मानित।
मथुरा : एस एस डी पब्लिक स्कूल पानीघाट वृंदावन में मनाया गया शिक्षक दिवस जिसमें स्कूल के मैनेजर झमनलाल ने स्मृति पत्र देकर सभी शिक्षकों को सम्मानित किया शिक्षक अर्थात गुरु भगवान का रूप होते हैं वह छोटे से बच्चे को बहुत मेहनत से तैयार करके उसका भविष्य संभालते हैं शिक्षक ही किसी का भविष्य संभाल सकते हैं जो अपने दुख दर्द को देखते हुए बहुत मेहनत करके किसी भी बच्चे का मार्गदर्शन करते हैं और उसका भविष्य उज्जवल करते है।इसलिए हम सभी को शिक्षक का सम्मान करना चाहिए।
लोकेशन वृंदावन मथुरा पत्रकार “अरविंद उपाध्याय” की रिपोर्ट