जिला संवाददाता रोहित पाठक जगह जरमोहरा तहसील अमरपाटन
रश्मी साकेत पति किशन साकेत निवासी रामनगर रोड बजरहा टोला वार्ड नं 6 अमरपाटन थाना तहसील अमरपाटन जिला मैहर मध्य प्रदेश अमरपाटन – बजरहा टोला निवासी महिला को ग्राम जरमोहरा के खेत में धान का रोपा लगाते समय ज़हरीले सांप ने काटा , हालत बिगड़ी ,परिजनों द्वारा ईलाज के बजाए ले जाया गया झाड़फूंक के लिए ग्राम बडखुरा , परिजनों द्वारा झाड़फूंक के बाद लाया गया ईलाज के बाद सिंविल अस्पताल अमरपाटन ,परीक्षण दौरान डॉ ने किया मृत घोषित