विशाल जलझूलनी महोत्सव एवं भव्य शोभायात्रा
सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो चीफ गोपाल आचार्य भीलवाड़ा शाहपुरा
जिला शाहपुरा के तहसील काछोला कस्बे में 14 सितंबर को जल झूलनी एकादशी पर विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें समस्त आसपास क्षेत्र एवं काछोला कस्बे के धर्म प्रेमी सभी जनता भगवान चारभुजा नाथ के विशेष शोभायात्रा में शामिल रहेंगे इसी के साथ ही भगवान कृष्ण चारभुजा नाथ हनुमान जी भगवान भोलेनाथ की विशेष झाखियों का आयोजन किया जाएगा विशाल झाकि को रथ द्वारा गांव में भ्रमण कर प्रताप सागर तालाब में भगवान को जुलूस के रूप में भ्रमण कराया जाएगा जिसमें सुप्रसिद्ध भगवान के भजनों की प्रस्तुति जिसमें गायक अर्जुन राणा देंगे व्यास म्यूजिक साउंड भीलवाड़ा के द्वारा प्रस्तुति आयोजक चारभुजा नाथ सेवा संस्थान काछोला के द्वारा भजन गायक चंपालाल प्रकाश माली एवं सरवन सेंधरी आदि भजन कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी