——————————- खण्डवा-खण्डवा शहर में कुछ पंडालो में भगवांन श्री गणेश जी की प्रतिमा का आगमन हो चुका है । पड़ावा चौक पर भी गणेश जी की प्रतिमा का आगमन हो गया । अभी गणेशजी की प्रतिमा को ढककर रखा गया है ।
शनिवार 07-09-2024 गणेशजी मूर्ति की स्थापना की जायेगी इसी के साथ दस दिनी गणेश उत्सव प्रारम्भ हो जाएगा ।