Advertisement

यूपी के कासगंज में महिला अधिवक्ता की हत्या, नहर में मिला शव; शरीर पर चोट के कई निशान

यूपी के कासगंज में महिला अधिवक्ता की हत्या, नहर में मिला शव; शरीर पर चोट के कई निशान

मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तरप्रदेश

उत्तरप्रदेश के कासगंज मे बुधवार की देर रात पुलिस को किसी महिला का शव कासगंज की सहावर कोतवाली क्षेत्र के रजपुरा नहर में होने की सूचना मिली। इसके बाद कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं।

कासगंज से जिले में एक लापता महिला अधिवक्ता का शव नहर में पाया गया। महिला के शरीर पर कई चोट के निशान भी हैं। महिला अधिवक्ता कासगंज जिला सत्र न्यायालय के चैंबर से मंगलवार की दोपहर लापता हुई थी। महिला अधिवक्ता का शव बुधवार की देर रात कासगंज की हजारा नहर में मिला। पति ने हत्या की आशंका जताई है। एसपी समेत अन्य पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।

मृतक अधिवकता मोहिनी तोमर फ़ाइल फोटो

नदरई गेट के माधोपुरी कॉलोनी के बृजेंद्र तोमर की पत्नी मोहिनी तोमर कासगंज जिला सत्र न्यायालय में अधिवक्ता हैं। बृजेंद्र तोमर ने मंगलवार को कासगंज सदर कोतवाली में तहरीर देकर पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बताया था कि वह मंगलवार की दोपहर पत्नी को दोपहर 2 बजे कार से न्यायालय में उनके चैंबर तक छोड़ा था। शाम होने के बाद मोहनी तोमर घर नहीं लौटीं। मोबाइल भी लगातार स्वीच ऑफ जा रहा था।

इसके बाद पुलिस की कई टीमें लापता अधिवक्ता की तलाश में जुट गईं। कोई सुराग नहीं लग सका। परिवार के लोग भी अपने स्तर से तलाश कर थे,लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। महिला अधिवक्ता के लापता होने की सूचना कासगंज में फैल गई। इसके बाद तमाम व्यापारिक संगठनों ने एकजुट होकर पुलिस प्रशासन से जल्द तलाशने की गुहार लगाई। अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद किए थे।

इस बीच अगले दिन बुधवार की देर रात पुलिस को किसी महिला का शव कासगंज की सहावर कोतवाली क्षेत्र के रजपुरा नहर में होने की सूचना मिली। इसके बाद कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं। गोताखोरों को बुलवाकर शव को बाहर निकलवाया गया। जिसके बाद बृजेंद्र तोमर ने शव की शिनाख्त पत्नी मोहिनी तोमर के रूप में की।

पोस्टमार्टम ग्रह पर मौजूद आलाधिकारी

इस दौरान महिला अधिवक्ता के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए। वहीं पति ने हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का आरोप लगाया है। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले में गहनता से छानबीन कर रही है। जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे। उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!