Advertisement

पश्चिम बर्दवान : सेल्फी के चक्कर मे एक ही परिवार के पाँच लोग दामोदर नदी मे डूबे, दो सुरक्षित उद्धार, एक का शव बरामद, दो अब भी लापता।

www.satyarath.com

• सेल्फी के चक्कर मे एक ही परिवार के पाँच लोग दामोदर नदी मे डूबे, दो सुरक्षित उद्धार, एक का शव बरामद, दो अब भी लापता।

• मौके पर पहुँची एनडीआरएफ और सिविल डिफेन्स की टीम कर रही है रेसक्यू 

www.satyarath.com

पश्चिम बर्दवान : जिले के आसनसोल के कुल्टी थाना के सकतोडिया चौकी क्षेत्र के डिसरगढ़ इलाके मे स्थित शेरशाह पीर बाबा के मजार मे सजदा करने गए एक ही परिवार के पाँच लोग दामोदर नदी मे सेल्फी लेने के चक्कर मे डूब गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने एक महिला और आठ वर्ष के एक बालक को सुरक्षित बचा लिया। वही एक युवक का शव बरामद किया गया बाकी परिवार के दो लोग खबर लिखे जाने तक दामोदर नदी से बरामद नही हो पाए थे। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और सिविल डिफेन्स की टीम तलास में जुटी रही है। घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई थी। बताया जा रहा है की यह परिवार कोलकाता के एकबालपुर के रहने वाले हैं।

इनकी पहचान कोलकाता के 19 बी हुसैन शाह रोड, थाना इकबालपुर निवासी नसीमा बेगम अपने पति मो फिरोज (45), पुत्र मो आसिफ (24), मो तौसीफ (20) तथा छोटे पुत्र के साथ डिसरगढ़ मजार शरीफ पर पीरबाबा के दर्शन के लिए ट्रेन से आए थे। मजार शरीफ जाने से पहले दामोदर नदी में स्नान करने के लिए ये लोग सभी गये थे। जानकारी के अनुसार स्नान के दौरान उन लोगों ने सेल्फी लेने की सोची इसी बीच किसी तरह से दामोदर नदी में सभी गिर गए। हालांकि नसीमा बेगम और उनके छोटे बच्चों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया।

www.satyarath.com

बाकी तीन लोगों मे एक का शव बरामद किया गया बाकि दो की तलास जारी है। दामोदर नदी मे रेसक्यू चलाया जा रहा है। पुलिस शव को बरामद कर थाना ले गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!