सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
मांडलगढ़ के बिलिया गांव के नाले में दो युवकों की डूबने से मौत_
भीलवाड़ा_ जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र के रलायता ग्राम पंचायत के बिलिया गांव के निकट बरसाती नाले में यूको के डूबने के समाचार मिले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलेश बैरवा और शिवलाल सालवी की बिलिया के निकट बरसाती नाले में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता कि दोनों युवक बरसाती नाले में मछली पकड़ने गए थे। दोनों युवक निकटवर्ती ग्राम थल कला के बताए गए हैं। परिवारजनों को सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।
बीगोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को निकाल कर मांडलगढ़ की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।