फर्जी आधार-कार्ड बनने की सूचना पर तहसीलदार ने मारा छापा
संवाददाता रोहित कुमार पाठक
अमरपाटन
अमरपाटन सिविल अस्पताल के बगल में फर्जी तरीके से आधार कार्ड तथा गलत तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनाने की शिकायत अमरपाटन तहसीलदार को मिली थी। इसी कड़ी में तहसीलदार रामदेव साकेत केंद्र पर छापामारी की है।
जानकारी अनुसार अमरपाटन सिविल अस्पताल के बगल में शासकीय आधार केंद्र संचालक कपिल श्रीवास्तव के द्वारा आधार बनाने के नाम पर लोगों को जमकर लूटा जा रहा था। एक आधार बनाने का चार से 500 रुपए तक लूट रहा था। कोल्ला कोल एवं आदसिया कोल निवासी लालपुर निवासी लालपुर आज शासकीय आधार सेंटर में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए पहुंचे थे तो आधार केंद्र के संचालक कपिल श्रीवास्तव ने आधार से जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए बोला और 400,400 इन लोगों से ले लिया, जिसके शिकायत तहसीलदार रामदेव साकेत से की गई मौके में तहसीलदार टीम के साथ पहुंचे और देखा कि इस आधार सेंटर का किसी प्रकार का कोई कागज नहीं है और 400 लेने की बात सामने आई जिस पर संचालक को फटकार लगाते हुए तुरंत आधार कार्ड का बैनर हटाने के लिए आदेश दिए एवं विभागों से जानकारी लेकर कार्रवाई करने की बात कहीं है।