प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटे हुए पात्रों को किया गया सम्मिलित।
दुद्धी सोनभद्र /विजय कुमार यादव
म्योरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत पड़री में प्रधान मंत्री आवास योजना की बैठक ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में की गई।बैठक में ग्राम प्रधान ने बताया कि जिन पात्रों का सूची में नाम नही था उनका नाम सम्मिलित किया गया।और बैठक में आए सभी ग्रामीणों को ग्राम प्रधान ने बताया कि सरकार की हर योजना जैसे वृद्धा पेंशन,विकलांग पेंशन,किसान पेंशन तमाम योजनाओं का लाभ हर गरीब, हर घर तक पहुंचेगी।यही हमारा लक्ष्य है।बैठक में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री जमुना यादव रोजगार सेवक अशोक कुमार यादव,पंचायत सहायिका सुषमा जी एवं वर्तमान वार्ड सदस्य,पूर्व वार्ड सदस्य तथा तमाम ग्रामीण पुरुष,महिलाएं मौजूद रहे।बैठक की समापन अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान ने किया।