एक शिक्षक के भरोसे स्कूल: जुड़मानी में बच्चों ने
विद्यालय में जड़ा ताला, टीचर की कमी को लेकर कर रहे विरोध.
, साथ में बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे.
शहडोल से राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट मो 9424315046
ग्राम पंचायत कुम्हियां
ग्राम पंचायत कुम्हिया सरपंच शैलेन्द्र मिश्र ने बताया शासकीय प्राथमिक विद्यालय जुड़मानी स्कूल मे कार्यरत शिक्षक कौशलेंद्र सिंह 4 साल से स्कूल नही आया . सरपंच ने बताया कि स्कूल में अनुपस्थित रहने के बाद भी टीचर द्वारा सैलरी उठाई जा रही है वह स्कूल नहीं आने से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.वही सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है टीचर के खिलाफ कार्रवाई कर स्कूल से हटाकर दूसरा टीचर स्कूल में लाया जाए . यह नया मामला नहीं है प पहले भी कई बार स्कूल में अनुपस्थिति शिक्षक संकुल केंद्र और जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से घर बैठे ही पेमेंट लेते रहें ऐसी शिकायतें होती रही है 4 साल टीचर स्कूल नहीं आया घर बैठे कल सैलरी सरपंच में जिला शिक्षा अधिकारी से की शिकायत बोले ये बच्चों के भविष्य से खिलवाड़