न्यूज़ रिपोर्टर का नाम-आशीष सिंह
जनपद- लहार
स्थान- भिंड
एसडीएम के आदेश पर एक ही दिन में चालू हुई भीकमपुरा गौशाला
नायब तहसीलदार जगन कुशवाहा ने किया निरीक्षण कराई व्यवस्थाएं
जनपद लहार के अंतर्गत दो गौशालाएं चालू नहीं थी जिनमें एक भीकमपुरा गौशाला एवं दूसरी छान उक्त दोनों गौशालाऔं की जानकारी अनुविभागीय अधिकारी विजय सिंह यादव ने प्राप्त की जिसके क्रम में आज नायाव तहसीलदार जगन कुशवाहा को निर्देशित करते हुए गौशाला निरीक्षण एवं उसे चालू कराए जाने के निर्देश एसडीएम ने दिए थे।
निरीक्षण में गौशालाओं में मिला अव्यवस्थाओं का आलम
जब नायव तहसीलदार गौशाला पहुंचे तो वहां गौशाला परिसर में बड़ी-बड़ी घास खड़ी हुई थी पंखे चोरी हो चुके पानी की व्यवस्था नहीं थी मोटर गायब मिली चारा काटने वाली मशीन भी नहीं थी ।
मौके पर ही सरपंच एवं सेक्रेटरी को बुलाकर कराई व्यवस्थाएं
मौका निरीक्षण में जानकारी मिली की गौशाला घास काटने की मशीन पूर्व सरपंच के घर पर है जिसे वर्तमान सरपंच की सुपुर्दगी में दिया गया एसडीएम ने सरपंच को पंचायत निधि से तत्काल मोटर लगाने एवं तब तक वैकल्पिक पानी व्यवस्था के एवं गायों के लिए चारे की नियम अनुसार व्यवस्था निर्देश दिए निरीक्षण के पश्चात दिए निर्देश के क्रम में सेक्रेटरी एवं सरपंच ने ट्रैक्टर से संपूर्ण परिसर की सफाई करवाई एवं 60 से 70 गया गौशाला मैं आज पहुंच गई है एसडीएम 24 घंटे में सरपंच एवं सेक्रेटरी को 100 गायों का टारगेट पूरा करने के निर्देश दिए हैं एवं वेटरनरी से समस्त गायों को टैगिंग कराने के भी निर्देश दिए हैं ।
आगामी दो दिनों में सरपंच ने वैकल्पिक व्यवस्थाओं को स्थाई व्यवस्था में परिवर्तन करने का आश्वासन दिया
एसडीएम लहार ने बताया कि धीरे-धीरे समस्त गौशालाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने का प्रयास किया जाएगा साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा की शासन के निर्देशानुसार गायों को चारा, पानी एवं आवश्यक व्यवस्थाएं प्राप्त हो..
निर्देशों का पालन न करने वालों पर नियम अनुसार कठोर कार्रवाई की जावेगी ।