शहडोल के थाना जयसिंहनगर क्षेत्र में 16 वारसी किशोर को जहरीला कीड़े काट लेने पर डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल
शहडोल से राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट
जिला शहडोल के थाना जयसिंहनगर अंतर्गत ठेगरहा गांव में कॉलर द्वारा सूचना दी गई की एक बालक को कीड़े काट दिया है जिस पर तत्काल पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल 100 भोपाल में दिनांक 4 9.2024 को प्राप्त हुई सूचना प्राप्त पर तत्काल जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में तैनात दलसा वहां को मदद के लिए रवाना किया गया डायल 100 स्टाफ आरक्षक दीपक साहू एवं पायलट हरिशंकर नट ने मौके पर पहुंच कर देखा कि 16 वर्षी किशोर को कचरे के देर में किसी कीड़े ने काट दिया है जिससे फ्रांस बिना देरी किए डांस और जवानों द्वारा बालक को उपचार के लिए परिजन के साथ-साथ की अस्पताल जयसिंहनगर पहुंचाया गया परिजनों द्वारा पुलिस एवं डायल 100 स्टाफ की बाहरी प्रशंसा जाहिर व्यक्त की गई है