रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान सरदारपुर धार
राजगढ़ के महेश कुमार वर्मा बने राष्ट्रीय स्तर के रैफरी एवं मध्यप्रदेश के टीम मैनेजर
महेश कुमार वर्मा R-2 लेवल प्राप्त करने वाले मध्यप्रदेश के पहले रैफरी
राजगढ़ – 17 वीं ग्रेपलिंग चैंपियनशिप रोहतक के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में 30 अगस्त से 01 सितंबर तक आयोजित हुई। भारतीय ग्रेपलिंग संघ द्वारा यह प्रतियोगिता सम्पन्न करवाई गई धार जिले से महेश कुमार वर्मा चयनित जज पैनल में शामिल होकर इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को सम्पन्न करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस प्रतियोगिता में वर्मा को मध्यप्रदेश टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया भारत में ग्रेपलिंग जज/रैफरी की सात लेवल है, महेश कुमार वर्मा 6 लेवल क्वालिफाय कर R-2 ग्रेड प्राप्त कर चुके हैं R-2 ग्रेड प्राप्त करने वाले मध्यप्रदेश राज्य के महेश कुमार वर्मा पहले रैफरी हैं
अभी तक 5 नेशनल चैंपियनशिप रिषिकेश, कोपरगांव, देवास, सोनीपत और रोहतक, 2 आल इंडिया यूनिवर्सिटी चेम्पियनशिप, मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (MPU), भोपाल एवं श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टिबडे़वाला युनिवर्सिटी (JJTU), झुंझुनूं राजस्थान एवं 4th
इंडियन ओपन ग्रेपलिंग चेम्पियनशिप, सोनीपत हरियाणा में जज के रूप में शामिल हो चुके हैं ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की राज्य इकाई मध्यप्रदेश ग्रेपलिंग एसोसिएशन ने इंटरनेशनल रैफरी (UWW) हेतु महेश कुमार वर्मा के नाम की अनुशंसा की है
मध्यप्रदेश ग्रेपलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक खरे, सचिव संजय पवार, एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी राजेश शाक्य ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां दी