सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
ऊपर माल किसान पंचायत ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन_
लोगों ने की तिलस्वां महादेव ट्रस्ट के चुनाव की मांग
भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया कस्बे का प्रमुख आस्था का केंद्र तिलस्वा महादेव इन दिनों सुर्खियों में है।
कुछ समय से ट्रस्ट की कार्य शैली से एक पक्ष असंतुष्ट है। लोगों ने ट्रस्ट की मनमानी पर अंकुश लगाने प्रॉपर्टी सार्वजनिक करने,आय व्यय का लेखा-जोखा बताने एवं ट्रस्ट में हाडोती, मालवा एवं क्षेत्र के लोगों को ट्रस्ट में सदस्य बनाने की मांग की है।
कुछ लोगों ने मंदिर परिसर में साफ-सफाई ,जानवरों के प्रवेश पर रोक लगाने हेतु जालियां लगाने और आए दिन होने वाली बाइक चोरी पर अंकुश लगाने की मांग की है। दान पात्र के पैसों का उपयोग मंदिर परिसर पर ही खर्च करने पर भी जोर दिया। निर्माण कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया की मांग की है ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
वही ऊपर माल पंचायत की देखरेख में चल रही तिलस्वा महादेव मंदिर ट्रस्ट को लेकर भ्रामक प्रचार प्रसार एवं मंदिर ट्रस्ट पर नियम विरुद्ध कार्रवाई करने के आरोपो के बाद किसान पंचायत के लोगों ने मंगलवार को भीलवाड़ा जिला कलेक्टर कार्यालय पर पहुंच कर ज्ञापन दिया।
किसान पंचायत द्वारा दिए ज्ञापन में बताया की 28 वर्षों से तिलस्वा महादेव मंदिर ट्रस्ट उसके अधीन कार्य कर रहा है किसान पंचायत एवं तिलस्वा महादेव ट्रस्ट संयुक्त रूप से क्षेत्र के विकास में कार्यरत हैं। कुछ लोग राजनीतिक पद का दुरुपयोग कर भ्रामक सूचना फैलाकर प्रशासन व लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।
ज्ञापन में कास्या चौकी प्रभारी एएसआई नरेश कुमार शर्मा द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को उकसाकर मंदिर ट्रस्ट के कार्य में बाधा उत्पन्न कर मंदिर में रखी दान पेटी नहीं खोलने देने के साथ ही राजनीतिक दबाव बनाने का आरोप लगाया।
किसान पंचायत ने ज्ञापन में ए एस आई नरेश कुमार शर्मा को बिजोलिया थाना और कास्या चौकी से हटाने एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।