लोकेशन वृंदावन मथुरा पत्रकार अरविंद उपाध्याय की रिपोर्ट
• नगर निगम मथुरा वृंदावन के वार्ड नंबर 51 की काशीराम कॉलोनी में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए चलाया गया अभियान।
नगर निगम मथुरा : वृंदावन की बार्ड नंबर 51 की काशीराम कॉलोनी में आवारा कुत्ता को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया जिसमें कुत्तों को पकड़ कर मथुरा में सलेमपुर रोड स्थित आवारा स्वान हाउस ले जाया गया जहां उनको एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाए जाएंगे तथा उनकी नसबंदी की जाएगी जिससे कुत्तों का प्रजनन बंद हो जाए तथा अगर वह किसी को काट ले तो किसी को परेशानी ना हो मथुरा स्थित स्वान हाउस में अगर किसी कुत्ते को कोई परेशानी है तो उसका इलाज भी किया जाता है।
Leave a Reply