सत्यार्थ न्यूज़ से जिला संवाददाता रोहित कुमार पाठक
अमरपाटन सिविल अस्पताल
मैहर कलेक्टर का निर्देश हुआ बे असर,सिविल अस्पताल में अवैध पार्किंग करने वालो के हौसले बुलंद

बीते दिन कलेक्टर रानी बाटड़ ने सिविल अस्पताल का किया था औचक निरीक्षण, गंदगी और अव्यवस्था को देख कर जताई थी नाराजगी,अवैध पार्किंग को लेकर सख्त लहजे में दिया था निर्देश की सभी वाहन होंगे परिसर से बाहर,शासकीय वाहन रहेंगे परिसर में मौजूद, 06 दिन बीतने को है पर नही हुई कार्यवाही,कलेक्टर के निर्देश को अनदेखा कर रहे जुमेदार।



















Leave a Reply