नवीन राजकीय महाविद्यालय लाखेरी में बुधवार 4 सितम्बर से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
बून्दी – राज्य सरकार द्वारा परिवर्तित बजट घोषणा 2024-25 में बून्दी जिले के लाखेरी कस्बे में राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है, जिससे उपखंड क्षेत्र में बरसों पुरानी मांग के पूरी होने से क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर की थी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2024-25 सत्र से कस्बे की नवीन राजकीय महाविद्यालय कला संकाय 02 वर्ग में प्रवेश प्रकिया प्रारंभ कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय महाविद्यालय लाखेरी में दिनांक 4 सितम्बर 2024 से प्रवेश हेतु ऑफलाइन आवेदन प्रारंभ कर दिए, आवेदन जमा करने की अंतिम दिनांक 14 सितम्बर 2024 है। आए हुए आवेदन फार्म की जांच एवं अन्तरिम प्रवेश सूची या प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन दिनांक 17 सितम्बर 2024, मूल दस्तावेजों की जांच एवं फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 21 सितम्बर 2024 तथा अंतिम प्रवेश सूची का प्रकाशन एवं शिक्षण कार्य प्रारंभ दिनांक 23 सितम्बर 2024 से होगा। राजकीय महाविद्यालय का संचालन फिलहाल बस स्टैंड समीप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप भवन में होगा। कस्बे में नवीन राजकीय महाविद्यालय खुलने से गरीब एवं आर्थिक दृष्टि से पिछड़े परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा का लाभ मिलेगा। महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है, क्योंकि सरकार द्वारा घोषणा के बहुत कम समय में ही लोगों को फायदा मिलना प्रारंभ होगा। उपखंड क्षेत्र एवं गरीब एवं आर्थिक पिछड़े परिवार के लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं लोकसभा अध्यक्ष एवं सांसद ओम बिरला का आभार जताया ।