मोटरसाइकिल चोरी कर लगाई आग,तीन आरोपी किए गिरफ्तार।
पलवल-03 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
गदपुरी थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार मामले में गांव जटौला निवासी नवीन ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी बाइक को शाम के समय अपने घर के पास बने प्लॉट में खड़ा कर दिया और बाहर से गेट का ताला लगा अपने घर चले गए। रात के करीब ढाई बजे उन्हें पता चला कि प्लॉट का ताला तोड़कर बाइक चोरी कर ली गई। चोरों ने घर से थोड़ी दूर चौराहे पर बाइक में आग लगा दी। उसने चौक के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो तीन युवक भागते हुए दिखाई दिए। आरोपियों की पहचान विकास उर्फ फौजी, देवेंद्र उर्फ देवी व समीर के रूप में हुई।
प्रभारी थाना ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए थाना अंतर्गत जाँच इकाई चौकी बघोला पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने पूछताछ में किसी अन्य व्यक्ति के कहने पर ऐसा करना बतलाया है जिस बारे अलग से जांच की जा रही है। वारदात में शामिल किसी को बक्सा नहीं जाएगा। तीनों आरोपियों को आज पेश अदालत किया जाएगा।