मुंडकटी गांव में 9 सितंबर को होगा विशाल दंगल, 1 लाख सहित 5 लाख रूपए तक होगी कुश्तियां
पलवल-03 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
आगामी 9 सितंबर को पलवल के मुंडकटी गांव में बलदेव छठ मेले के अवसर पर विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर होगे और अध्यक्षता दंगल कमेटी के संयोजक रतन सिंह सौरोत करेगे। दंगल में 51000 से लेकर 1 लाख तक की कुश्ती कराई जाएगी तथा करीब 5 लाख रूपए के नगद पुरस्कार कुश्ती पहलवानो के बीच ईनाम स्वरूप बांटे जाएंगे। इस दंगल में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब व उत्तरप्रदेश के पहलवान भाग लेगे। एक प्रेस वार्ता में रतन सिंह सौरोत ने बताया कि पिछले 41 वर्षो से ये दंगल चल रहा है। एक समय था जब मुंडकटी अपराधियो की सबसे पंसदीदा जगह थी। इसके बाद यहां पुलिस चौकी बनी बाद में थाना बना और थाने के बगल में हनुमान मंदिर बनाया गया। इसी हनुमान मंदिर में प्रति वर्ष दंगल से एक दिन पहले जागरण होता है। इस बार भी 8 सितंबर की रात को हनुमान मंदिर में जागरण किया जाएगा। दंगल को सफल बनाने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है। जिसमें मास्टर हरेन्द्र चौहान, रामधन चौहान, शेर मौहम्मद, जय सिंह, अजित सिंह, सतवीर सिंह आदि को शामिल किया गया है।